श्रीलंका धमाके: मृतकों में हैं 10 भारतीय

श्रीलंका के चर्च और होटलों को निशाना बनाकर किए गए बम हमलों में अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है. इन हमलों के बाद से पूरा देश सदमे में है.

ये धमाके राजधानी कोलंबो, नेगोम्बो और पूर्वी तट पर बट्टिकलोआ में हुए.

माना जा रहा है कि मरने वालों में ज़्यादातर श्रीलंका के नागरिक हैं, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में कम से कम 31 विदेशी हैं. इनमें ब्रिटेन, भारत, डेनमार्क, सऊदी, चीन और तुर्की के नागरिक शामिल हैं.

सरकार ने कुछ सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर अस्थाई रोक लगा दी है, ताकि ग़लत जानकारी को फैलने से रोका जा सके. ऐसे में श्रीलंका हमलों से जुड़ी जानकारी थोड़ी देर से आ रही है. लेकिन हमले में मारे गए लोगों के बारे में अबतक हमें जो जानकारी मिल पाई है, वो कुछ इस तरह है.

इंडिया इन श्रीलंका के ट्वीट के मुताबिक, बम हमलों में मारे गए 10 लोग भारतीय नागरिक हैं. इनमें से 5 कर्नाटक के जनता दल सेक्युलर पार्टी के कार्यकर्ता थे.

मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं की पहचान के जी हनुमनथारयप्पा, एम रंगप्पा, के एम लक्ष्मीनारायण और लक्ष्मण गौड़ा रमेश के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि ये लोग जेडीएस पार्टी के सदस्य थे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ट्वीट कर कहा है कि मारे गए कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को वो निजी तौर पर जानते थे. उन्होंने कहा कि वो इस हमले से 'हैरान' हैं.

बीबीसी हिंदी से जुड़े इमरान कुरैशी से बातचीत में शिवअन्ना के साले एस शिवकुमार ने कहा, "वो करीब आठ बजे होटल गए और सीधे ब्रेकफास्ट करने पहुंच गए. वहीं वो हमले का शिकार हो गए."

रज़ीना कादर की मौत भी इसी धमाके में हुई है.

58 साल की रज़ीना मूल रूप से केरल की हैं और दुबई में अपने पति के साथ रहती थीं. वो अपने रिश्तेदारों से मिलने कोलंबो गई थीं.

उनके पति रविवार सुबह ही दुबई निकल गए थे और वो उसी दिन अगली फ्लाइट से निकले वाली थीं.

श्रीलंका में हुए बम धमाकों में डेनमार्क के अरबपति ऐंडर्स हॉल्श पॉलसन के तीन बच्चे भी मारे गए हैं. एक प्रवक्ता ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.

46 साल के पॉलसन बेस्टसेलर क्लोदिंग चेन के मालिक हैं और लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेलर एसॉस में सबसे बड़े हिस्सेदार हैं.

फिलहाल कंपनी ने मारे गए बच्चों के बारे में और जानकारी देने से मना कर दिया है और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है.

पॉलसन के बच्चों में से एक ने घटना के चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें जियो-टैग श्रीलंका था.

श्रीलंका की एक सेलिब्रिटी शेफ़ शांता मायादुन और उनकी बेटी निसिंगा इस हमले में मारी गई हैं.

मारे गए पीड़ितों में सबसे पहले जिन लोगों की पहचान हुई, उनमें सेलिब्रिटी शेफ़ शांता शामिल थीं.

उनकी बेटी निसिंगा ने धमाके के कुछ वक्त पहले ही परिवार के साथ कोलंबो के शंगरी-ला होटल में नाश्ता करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

उनके परिवार के सदस्यों ने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मां-बेटी की मौत की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि "किसी भी शब्दों में इस दर्द को बयां नहीं किया जा सकता."

कोलंबो के सिनेमन ग्रैंड होटल के चार कर्मचारी इन हमलों में मारे गए हैं.

वहीं शंगरी ला होटल के तीन कर्मचारी भी इन धमाकों के पीड़ितों में शामिल हैं.

शंगरी ला होटल ने फेसबुक पर बयान जारी कर कहा है कि "उनके तीन कर्मचारी बुरी तरह से घायल" हुए हैं.

श्रीलंका के लिए ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स डोरिस ने मौतों की पुष्टि की है. पीड़ितों में एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं.

बेन निकोलसन ने कहा कि उनकी पत्नी अनीता, उनके 14 साल के बेटे एलेक्स और 11 साल की बेटी एनाबेल शंगरी ला होटल में मारे गए हैं.

बेन निकोलसन ने एक बयान में कहा, "अनीता को घूमना और परिवार, खासकर बच्चों को खूबसूरत दुनिया दिखाने का शौक था. उसी ने इस हॉलीडे की योजना बनाई थी."

उन्होंने मीडिया से अपील की कि वो "उनकी निजता का सम्मान करें और परिवार को इस दुख के पल में अकेला छोड़ दें."

सरकारी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मेरने वालों में तुर्की के दो नागरिक भी शामिल हैं.

सेलजुक नारिजी की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वो मार्च 2017 में कोलंबो बस गए थे.

उनके पिता ने कहा कि वो इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे, जो श्रीलंका में अमरीकी दूतावास में कुछ काम कर रहे थे.

उन्होंने बताया, "उसने सुबह पांच बजे मुझे गुड मॉर्निंग मैसेज किया. उससे मेरी ये आखिरी बातचीत थी."

पीड़ितों में शामिल यिगित अली कवस भी इंजीनियर थे.

हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये लोग कहां मारे गए.

इनके अलावा धमाकों में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला और उनकी 10 साल की बेटी भी मारी गई हैं. ये महिला नेगोम्बो की एक चर्च में थीं.

Comments

Popular posts from this blog

आर्य बाहर से भारत आए थे: नज़रिया

फराह खान ने पैर से बिस्किट खाती बेटी का वीडियो शेयर किया, साथ में लिखा- इसकी नकल करने की कोशिश मत करना

Слишком много дырок? Кого напугал iPhone 11 Pro